Rajasthan Budget 2019-20
Posted: Sat Jul 20, 2019 8:04 pm
विधानसभा में वर्तमान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। बजट में विभिन्न वर्गों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं।
सीएम गहलोत ने पेश किया राज्य बजट 2019-20-
छठी बार बजट पेश कर रहे हैं गहलोत
गांधी शताब्दी वर्ष के आयोजन की अवधि 1 साल बढ़ाई
पिछली सरकार में राजकोषीय घाटा लगातार 3 प्रतिशत से ज्यादा रहा - पिछली सरकार ने अत्यधिक ऋण लिया - पिछले कार्यकाल में रेवेन्यू सरप्लस की स्थिति रही - 1,29,910 करोड़ रुपए कर्ज राज्य पर, यह जीडीपी का 28,53 प्रतिशत था, इससे ब्याज भुगतान का दबाव बढ़ा है - राज्य पर कर्ज के ब्याज का भारी बोझ - 1 लाख 29 हजार 910 करोड का वित्तिय भार था - पिछली सरकार पर भार बढ़ाने का आरोप
उदय योजना का भार पिछली सरकार ने अपने उपर लिया
मेट्रो, रिफाइनरी, मेमो कोच फैक्ट्री, रेल लाइन की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं लाए
चुनाव लाभ लेने के लिए योजनाएं स्वीकृत कर दिए
पिछली सरकार में फिजुलखर्ची के कई किस्से हैं, इस बेपटरी गाड़ी को ठीक करना मेरे हिस्से हैं
जनअपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश है बजट
आपको विपक्ष में बैठने का,हमें जनता की सेवा का मौका मिला
ईज ऑफ डुइंग फार्मिंग की पहल की जाएगी
1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष के गठन की घोषणा
किसानों को यथोचित भुगतान दिलाने के काम आएगा कोष
कृषि- भूमि का उपजाऊपन,सिंचाई,फसल की सुरक्षा,विपणन मंडी,भंडारण बड़ी चुनौती
किसान कल्याण की योजनाओं से की शुरुआत
एक हजार करोड़ का किसान कल्याण कोष
किसानों को उचित मूल्य देने में कोष का उपयोग होगा
कृषि ज्ञानधारा कार्यक्रम शुरू होगा, दो करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे
किसान मेले,गोष्ठियों पर दो करोड रूपए खर्च होंगे
निर्यात प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी
हमनें फरवरी से किसान पोर्टल की शुरुआत की है
पिछली सरकार द्वारा सहकारी बैंकों को 50 हजार का कर्ज माफ किया था
किसानों के 9513 करोड़ के ऋण माफ किए
पिछली सरकार ने 8 हजार की तुलना में 2 हजार करोड ही उपलब्ध करवाए
बीस लाख किसानों को इसका लाभ मिला
फसली ऋण माफी पर पिछली सरकार पर साधा निशाना
किसानों के एक लाख 10 बीधा जमीन रहन मुक्त हुई
किसानों से भी वन टाइम सैटमेंट के जरिए ऋण माफी का केंद्र से आग्रह किया है
किसानों की एक लाख 10 बीघा जमीन रहन मुक्त हुई
16 हजार करोड़ के अल्प कालीन ऋण मिलेगा किसानों को
700 अधिक जीएसएस में गोदाम बनाए जाएंगे
पिछले कार्यकाल में ब्याज मुक्त ऋण योजना फिर शुरु होगी
1478 ग्राम पंचायतों पर नए पशु चिकित्सा केंद्र खुलेंगे, इस साल 400 नए केंद्र खुलेंगे
ब्याज मुक्त ऋण के लिए सहकारिता को 150 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा
जोधपुर में नया पशु चिकित्सा महाविद्यालय खुलेगा
आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए हर पंचायत समिति पर होगी नंदी शाला
सड़क के लिए 6 हजार 37 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित
500 से अधिक आबादी वाले 1090 गावँ सड़क से जुड़ेंगे, खर्च होंगे 1 हजार करोड़
मिसिंग लिंक,धार्मिक स्थलों तक पहुंच,दुर्घटना में कमी लाने का लक्ष्य
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए नाबार्ड योजना के तहत करवाए जाएंगे कार्य
435 किलोमीटर के 927 करोड की लागत से राज्य मार्ग विकसित करेंगे
जनजाति और रेगिस्तान इलाको में नाबार्ड से 333 करोड़ लाग से सड़क निर्माण
बिजली उत्पादन को लेकर 10 वर्षीय बनाई योजना
हर ग्राम पंचायत में एक नया विकास पथ बनेगा
बिजली के लिए 10 साल की कार्ययोजना
राज्य में नई सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा नीति लाने की घोषणा की
नवीन सोर ऊर्जा नीति से लागू की घोषणा
विद्युत उत्पादन में राजस्थान सरप्लस हुआ
2021-22 के बाद बिजली की मांग उत्पादन से ज्यादा हो जाएगी
सपना है कि सभी घरों की छतों पर लगे सोर ऊर्जा, इसीलिए 6 हजार मेगावाट उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य
जयपुर, चुरू, गंगानगर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ में 627 करोड़ की लागत से राजमार्ग विकसित करेंगे
ऊर्जा क्षेत्र में 30126 करोड़ का प्रावधान
100000 कृषि कनेक्शन देने का काम इस साल पूरा कर लिया जाएगा
जोधपुर में 765 केवी का ग्रिड सब स्टेशन बनेगा
प्रदेश में 220 केवी के 3, 132 के 13 ग्रिड सब स्टेशन बनेंगे
किसानोे को कुसुम योजना के तहत सौलर पंप सेट मिलेंगे
दिन में किसानों को बिजली मिलगी,अतिरिक्त बिजली ग्रिड में दे सकेंगें किसान
छीजत को कम करनेके लिए लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर
नाथद्वारा और पुष्कर में विद्युत तारों का भूमिगत किया जाएगा
कृषि कनेक्शन के लिए अलग से फीडर बनेगा, 5200 करोड़ की योजना बनेगी
जल संसाधन के लिए 4675 करोड़ का प्रावधान
3 सालों में 33 केवी सब स्टेशन्स में 600 नए ट्रांसफोर्मर लगेंगे,500 करोड खर्च होगा
बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
जल संसाधन के लिए 4675 करोड़ का प्रावधान
नाथद्वारा,पुष्कर विद्युत लाइन भूमिगत होंगी
पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की योजना
211 बड़े बांधों के जीर्णोद्धार के लिए 935 करोड़ रुपए के प्रस्ताव
राज्य में सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए 21 जिले में 570 करोड रुपए के काम होंगे
21 जिलों में 517 करोड़ के काम शुरू किए जाएंगे
29 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 262 करोड़ से अधिक राशि आवंटित
8445 करोड़ जनस्वास्थ्य विभाग के लिए प्रावधान
गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाले पर ट्यूबवैल लगाएं जाएंगे
3490 गांवों को पेयजल योजनाओं से जोड़ा जाएगा, इस पर 950 करोड़ रुपए खर्च होंगे
फ्लोराइड प्रभावित 1 हजार से ज्यादा क्षेत्रों में सौलर ऊर्जा तकनीक का इस्तेमाल
सौर उर्जा चलित टैंक,ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे
390 वंचित गांवों को पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था
2 हजार 918 करोड़ की लागत की पांच परियोजना
उदयपुरवाटी,सूरजगढ़ क्षेत्र के 571 गांव-ढ़ाणियों के लिए योजना
फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी
पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को नेशनल परियोजना का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है
ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना के लिए नेशनल दर्जे की अपील
ईस्टर्न कैनाल 37 हजार करोड की है लागत, केन्द्र सरकार से किया है आग्रह
शिवगंज को जवाई बांध से जलापूर्ति के लिए बनेगी डीपीआर
नए औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे
नया एमएसएमई कानून बन चुका है
लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना की घोषणा
10 करोड़ तक की लोन पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा
बुनकरों को एक लाख तक के ऋण पर ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी
पचपदरा रिफाइनरी को 2022 तक पूरा करने के निर्देश
सहायक उद्योगों की स्थापना के लिए नया जोन विकसित होगा
इससे बाड़मेर-जोधपुर के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा
खादी संस्थाओं को 10 साल के लिए 10 करोड़ का फंड का एलान
बजरी रोकने का काम नही किया पिछली सरकार ने, किसने ये गंगा बहाई, जांच का विषय
अवैध बजरी खनन से भ्रष्टाचार की गंगा बह निकली
प्लास्टिक,रबर,फाइबर,ल्यूब्रिकेंट समेत कई उद्योगों के लिए रीको एरिया विकसित होंगे
बजरी खनन के लिए नई नीति लाई जाएगी
अवैध खनन रोकने के लिए सतर्कता शाखा का पुनर्गठन होगा
वाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी
बाड़मेर देश का दूसरा कच्चा तेल उत्पादक क्षेत्र बन गया है
इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति लायी जाएगी
वाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रॉक वाहन नीति लाई जाएगी
सड़क हादसों में हर साल 10 हजार से ज्यादा मौतें
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी को रोकने के लिए रोड सेफ्टी के लिए जागरूकता की जरूरत है
इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया जाएगा जो सुझाव देगा
रोड सेफ्टी को लेकर सभी सदस्य निभाए जिम्मेदारी
सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता बढ़ाने की जरूरत
सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाएंगे
हादसे रोकने के सुझाव देने मंत्री समूह बनेगा
सड़क हादसों में हर साल 10 हजार लोगों की मौत
कोटा में 400 करोड़ की लागत से चंबल रिवर फ्रंट बनेगा
सड़क हादसों को लेकर मंत्रीमंडल की एक समिति बनाई जाएगी
मेट्रो के लिए 13 हजार करोड की लागत से द्वितीय चरण की संशोधित योजना
जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनेगी, महामंदिर से आखलिया तक बनेगी एलिवेटेड रोड
जयपुर में देहलवाला एसटीपी का अपग्रेडेशन होगा
किडनी हार्ट केन्सर सहित अन्य की 400 नई दवाओं अब मिलेगी
104 नई दवाएं शामिल होगी निशुल्क दवा योजना में
70 की बजाय 90 तरह की जांचे भी होंगी मुफ्त
प्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों व बीपीएल के लिए निशुल्क एमआरआई व सीटीस्कैन
पांच नए ट्रोमा सेंटर व 50 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे
पान मसाले गुटखे पर पूर्ण प्रतिबंध की योजना बनेगी
जोधपुर के एमडीएम अस्पतला में मल्टीलेवल आईसीयू का निर्माण
श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम वापस शुरू होगा
पानी भी विपक्ष से पूछकर पीता हूंः गहलोत
2 अक्टूबर को पुूरे प्रदेश में अहिंसा दिवस मनेगा
जयपुर में महात्मा गांधी संस्थान की स्थापना
गांधी दर्शन के लिए : 50 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी संस्थान, इसमें गांधी दर्शन म्यूजियम बनाया जाएगा
राजीव गांधी जल संचय योजना का एलान
गांवों के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे
पंचायत समिति मुख्यालयों पर अम्बेडकर भवन बनेंगे
आवासीय पालनहार छात्रावास बनेगा
मूक बधिर को मिलेंगे दुभाषिये
जयपुर में दुभाषियों को मिलेगा प्रशिक्षण
विशेष योग्यजनों के लिए हैल्प लाइन की स्थापना
विशेष योग्यजनों के लिए पहला ट्रेनिंग सेंटर जामडोली जयपुर में खोला जाएगा
सिलिकोसिस के लिए नीति बनाई जाएगी
नई सिलिकोसिस नीति बनाई जाएगी
खान श्रमिकों के कल्याण के लिए कानून लाने का प्रस्ताव
भिक्षाव्रती रोकने के लिए होगा काम, जयपुर को बनाये भिक्षा मुक्ति शहर
प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू होगी
हथलेवे में सरकार 21 हजार की सहायता प्रदान करेगी
अलवर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खुलेगा
मदरसों में स्मार्ट क्लास के लिए 10 करोड़ की योजना
जयपुर में 10 करोड़ की लागत से कैरियर काउंसलिंग सेंटर बनेगा
सागवाड़ा व उदयपुर में दो उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर खुलेंगे
बेणेश्वरधाम में पुल निर्माण के लिए बनेगी डीपीआर
इंदिरा गांधी महिला शक्ति नीति का ऐलान
1000 करोड़ की प्रियदर्शनी इंदिरा निधि की घोषणा
कक्षा 6 से 12 की स्कूली में आत्मरक्षा पाठ्यक्रम अनिवार्य होगा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया
बढ़ा आंगनबड़ी मानदेय: सहायिका को अब 6 हजार से 7500
मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया
राज्य के लिए बनाई जाएगी नवीन शिक्षा नीति
मिनी सहायिका को 4500 से अब 5750
शाला विकास के लिए 1581 करोड़ खर्च होंगे
50 नए प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे
14 हजार से ज्यादा कक्षाएं,प्रयोगशालाएं बनेंगे,नवीनीकरण होगा- 1 हजार 581 करोड़ खर्च
सहायिका को कार्यकर्ता पढ़े
500 सैकंड्री स्कूल हायर सैंकड्री में क्रमोन्नत होंगे
शराब बंदी के लिए प्राण त्याग करने वाले गुरुचरण छाबड़ा की स्मृति में कॉलेज का नाम
सभी वंचित उपखंड मुख्यालयों पर चरणपबद्ध ढंग से कॉलेज खोलेंगे
सूरतगढ़ कॉलेज का नाम गुरुचरण छाबड़ा की स्मृति में रखा जाएगा
शराबबंदी आंदोलन में अनशन के दौरान हुआ था निधन
18 भवनविहिन कॉलेजों के नए भवन बनेंगे
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना शुरू होगी
पिंडवाड़ा,पहाड़ी,बानसूर,डूंगरगढ़,भादरा,रायपुर-पाली भवन विहिन कॉलेज में भवन बनेंगे
एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्धघ करवाया जाएगा
इस साल 25 हजार युवा योजना से लाभान्वित होंगे
सरकार लाएगी बौद्धिक संपदा नीति
25 हजार युवाओं को इस साल लोन दिया जाएगा
75 हजार पदों पर भर्तियां करेंगी सरकार
चिकित्सा विभाग में होंगी 15 हजार भर्तियां
रेवेन्यू में 4486,शिक्षा 21600 पदों में भर्ती
फोरेस्ट में1474 पदों पर भर्ती
उम्मेद स्टेडियम जोधपुर मं शैड निर्माण पर दो करोड़ खर्च करेंगे
ग्रामीण विकास,पंचायतीराज में 5160 पद
यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा
पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए नवीन छात्रवृत्ति योजना
एक उद्यमी, एक खेल योजना लाई जाएगी
खेलों को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़
खिलाडियों को वित्तिय संबल देने के लिए नई योजना
एशियन खेलों की तरह अब राज्य खेल प्रतियोगिता भी
राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेल प्रतियोगिता शुरू होगी
रिटायर्ड खेल प्रशिक्षकों की सेवाएं लेने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
राजस्थान में आईटी और ई-कॉमर्स को और प्रबल मनाया जाएगा
राजस्थान जनआधार योजना लाई जाएगी
सीएम गहलोत ने पेश किया राज्य बजट 2019-20-
छठी बार बजट पेश कर रहे हैं गहलोत
गांधी शताब्दी वर्ष के आयोजन की अवधि 1 साल बढ़ाई
पिछली सरकार में राजकोषीय घाटा लगातार 3 प्रतिशत से ज्यादा रहा - पिछली सरकार ने अत्यधिक ऋण लिया - पिछले कार्यकाल में रेवेन्यू सरप्लस की स्थिति रही - 1,29,910 करोड़ रुपए कर्ज राज्य पर, यह जीडीपी का 28,53 प्रतिशत था, इससे ब्याज भुगतान का दबाव बढ़ा है - राज्य पर कर्ज के ब्याज का भारी बोझ - 1 लाख 29 हजार 910 करोड का वित्तिय भार था - पिछली सरकार पर भार बढ़ाने का आरोप
उदय योजना का भार पिछली सरकार ने अपने उपर लिया
मेट्रो, रिफाइनरी, मेमो कोच फैक्ट्री, रेल लाइन की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं लाए
चुनाव लाभ लेने के लिए योजनाएं स्वीकृत कर दिए
पिछली सरकार में फिजुलखर्ची के कई किस्से हैं, इस बेपटरी गाड़ी को ठीक करना मेरे हिस्से हैं
जनअपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश है बजट
आपको विपक्ष में बैठने का,हमें जनता की सेवा का मौका मिला
ईज ऑफ डुइंग फार्मिंग की पहल की जाएगी
1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष के गठन की घोषणा
किसानों को यथोचित भुगतान दिलाने के काम आएगा कोष
कृषि- भूमि का उपजाऊपन,सिंचाई,फसल की सुरक्षा,विपणन मंडी,भंडारण बड़ी चुनौती
किसान कल्याण की योजनाओं से की शुरुआत
एक हजार करोड़ का किसान कल्याण कोष
किसानों को उचित मूल्य देने में कोष का उपयोग होगा
कृषि ज्ञानधारा कार्यक्रम शुरू होगा, दो करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे
किसान मेले,गोष्ठियों पर दो करोड रूपए खर्च होंगे
निर्यात प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी
हमनें फरवरी से किसान पोर्टल की शुरुआत की है
पिछली सरकार द्वारा सहकारी बैंकों को 50 हजार का कर्ज माफ किया था
किसानों के 9513 करोड़ के ऋण माफ किए
पिछली सरकार ने 8 हजार की तुलना में 2 हजार करोड ही उपलब्ध करवाए
बीस लाख किसानों को इसका लाभ मिला
फसली ऋण माफी पर पिछली सरकार पर साधा निशाना
किसानों के एक लाख 10 बीधा जमीन रहन मुक्त हुई
किसानों से भी वन टाइम सैटमेंट के जरिए ऋण माफी का केंद्र से आग्रह किया है
किसानों की एक लाख 10 बीघा जमीन रहन मुक्त हुई
16 हजार करोड़ के अल्प कालीन ऋण मिलेगा किसानों को
700 अधिक जीएसएस में गोदाम बनाए जाएंगे
पिछले कार्यकाल में ब्याज मुक्त ऋण योजना फिर शुरु होगी
1478 ग्राम पंचायतों पर नए पशु चिकित्सा केंद्र खुलेंगे, इस साल 400 नए केंद्र खुलेंगे
ब्याज मुक्त ऋण के लिए सहकारिता को 150 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा
जोधपुर में नया पशु चिकित्सा महाविद्यालय खुलेगा
आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए हर पंचायत समिति पर होगी नंदी शाला
सड़क के लिए 6 हजार 37 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित
500 से अधिक आबादी वाले 1090 गावँ सड़क से जुड़ेंगे, खर्च होंगे 1 हजार करोड़
मिसिंग लिंक,धार्मिक स्थलों तक पहुंच,दुर्घटना में कमी लाने का लक्ष्य
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए नाबार्ड योजना के तहत करवाए जाएंगे कार्य
435 किलोमीटर के 927 करोड की लागत से राज्य मार्ग विकसित करेंगे
जनजाति और रेगिस्तान इलाको में नाबार्ड से 333 करोड़ लाग से सड़क निर्माण
बिजली उत्पादन को लेकर 10 वर्षीय बनाई योजना
हर ग्राम पंचायत में एक नया विकास पथ बनेगा
बिजली के लिए 10 साल की कार्ययोजना
राज्य में नई सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा नीति लाने की घोषणा की
नवीन सोर ऊर्जा नीति से लागू की घोषणा
विद्युत उत्पादन में राजस्थान सरप्लस हुआ
2021-22 के बाद बिजली की मांग उत्पादन से ज्यादा हो जाएगी
सपना है कि सभी घरों की छतों पर लगे सोर ऊर्जा, इसीलिए 6 हजार मेगावाट उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य
जयपुर, चुरू, गंगानगर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ में 627 करोड़ की लागत से राजमार्ग विकसित करेंगे
ऊर्जा क्षेत्र में 30126 करोड़ का प्रावधान
100000 कृषि कनेक्शन देने का काम इस साल पूरा कर लिया जाएगा
जोधपुर में 765 केवी का ग्रिड सब स्टेशन बनेगा
प्रदेश में 220 केवी के 3, 132 के 13 ग्रिड सब स्टेशन बनेंगे
किसानोे को कुसुम योजना के तहत सौलर पंप सेट मिलेंगे
दिन में किसानों को बिजली मिलगी,अतिरिक्त बिजली ग्रिड में दे सकेंगें किसान
छीजत को कम करनेके लिए लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर
नाथद्वारा और पुष्कर में विद्युत तारों का भूमिगत किया जाएगा
कृषि कनेक्शन के लिए अलग से फीडर बनेगा, 5200 करोड़ की योजना बनेगी
जल संसाधन के लिए 4675 करोड़ का प्रावधान
3 सालों में 33 केवी सब स्टेशन्स में 600 नए ट्रांसफोर्मर लगेंगे,500 करोड खर्च होगा
बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
जल संसाधन के लिए 4675 करोड़ का प्रावधान
नाथद्वारा,पुष्कर विद्युत लाइन भूमिगत होंगी
पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की योजना
211 बड़े बांधों के जीर्णोद्धार के लिए 935 करोड़ रुपए के प्रस्ताव
राज्य में सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए 21 जिले में 570 करोड रुपए के काम होंगे
21 जिलों में 517 करोड़ के काम शुरू किए जाएंगे
29 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 262 करोड़ से अधिक राशि आवंटित
8445 करोड़ जनस्वास्थ्य विभाग के लिए प्रावधान
गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाले पर ट्यूबवैल लगाएं जाएंगे
3490 गांवों को पेयजल योजनाओं से जोड़ा जाएगा, इस पर 950 करोड़ रुपए खर्च होंगे
फ्लोराइड प्रभावित 1 हजार से ज्यादा क्षेत्रों में सौलर ऊर्जा तकनीक का इस्तेमाल
सौर उर्जा चलित टैंक,ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे
390 वंचित गांवों को पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था
2 हजार 918 करोड़ की लागत की पांच परियोजना
उदयपुरवाटी,सूरजगढ़ क्षेत्र के 571 गांव-ढ़ाणियों के लिए योजना
फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी
पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को नेशनल परियोजना का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है
ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना के लिए नेशनल दर्जे की अपील
ईस्टर्न कैनाल 37 हजार करोड की है लागत, केन्द्र सरकार से किया है आग्रह
शिवगंज को जवाई बांध से जलापूर्ति के लिए बनेगी डीपीआर
नए औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे
नया एमएसएमई कानून बन चुका है
लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना की घोषणा
10 करोड़ तक की लोन पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा
बुनकरों को एक लाख तक के ऋण पर ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी
पचपदरा रिफाइनरी को 2022 तक पूरा करने के निर्देश
सहायक उद्योगों की स्थापना के लिए नया जोन विकसित होगा
इससे बाड़मेर-जोधपुर के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा
खादी संस्थाओं को 10 साल के लिए 10 करोड़ का फंड का एलान
बजरी रोकने का काम नही किया पिछली सरकार ने, किसने ये गंगा बहाई, जांच का विषय
अवैध बजरी खनन से भ्रष्टाचार की गंगा बह निकली
प्लास्टिक,रबर,फाइबर,ल्यूब्रिकेंट समेत कई उद्योगों के लिए रीको एरिया विकसित होंगे
बजरी खनन के लिए नई नीति लाई जाएगी
अवैध खनन रोकने के लिए सतर्कता शाखा का पुनर्गठन होगा
वाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी
बाड़मेर देश का दूसरा कच्चा तेल उत्पादक क्षेत्र बन गया है
इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति लायी जाएगी
वाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रॉक वाहन नीति लाई जाएगी
सड़क हादसों में हर साल 10 हजार से ज्यादा मौतें
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी को रोकने के लिए रोड सेफ्टी के लिए जागरूकता की जरूरत है
इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया जाएगा जो सुझाव देगा
रोड सेफ्टी को लेकर सभी सदस्य निभाए जिम्मेदारी
सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता बढ़ाने की जरूरत
सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाएंगे
हादसे रोकने के सुझाव देने मंत्री समूह बनेगा
सड़क हादसों में हर साल 10 हजार लोगों की मौत
कोटा में 400 करोड़ की लागत से चंबल रिवर फ्रंट बनेगा
सड़क हादसों को लेकर मंत्रीमंडल की एक समिति बनाई जाएगी
मेट्रो के लिए 13 हजार करोड की लागत से द्वितीय चरण की संशोधित योजना
जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनेगी, महामंदिर से आखलिया तक बनेगी एलिवेटेड रोड
जयपुर में देहलवाला एसटीपी का अपग्रेडेशन होगा
किडनी हार्ट केन्सर सहित अन्य की 400 नई दवाओं अब मिलेगी
104 नई दवाएं शामिल होगी निशुल्क दवा योजना में
70 की बजाय 90 तरह की जांचे भी होंगी मुफ्त
प्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों व बीपीएल के लिए निशुल्क एमआरआई व सीटीस्कैन
पांच नए ट्रोमा सेंटर व 50 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे
पान मसाले गुटखे पर पूर्ण प्रतिबंध की योजना बनेगी
जोधपुर के एमडीएम अस्पतला में मल्टीलेवल आईसीयू का निर्माण
श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम वापस शुरू होगा
पानी भी विपक्ष से पूछकर पीता हूंः गहलोत
2 अक्टूबर को पुूरे प्रदेश में अहिंसा दिवस मनेगा
जयपुर में महात्मा गांधी संस्थान की स्थापना
गांधी दर्शन के लिए : 50 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी संस्थान, इसमें गांधी दर्शन म्यूजियम बनाया जाएगा
राजीव गांधी जल संचय योजना का एलान
गांवों के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे
पंचायत समिति मुख्यालयों पर अम्बेडकर भवन बनेंगे
आवासीय पालनहार छात्रावास बनेगा
मूक बधिर को मिलेंगे दुभाषिये
जयपुर में दुभाषियों को मिलेगा प्रशिक्षण
विशेष योग्यजनों के लिए हैल्प लाइन की स्थापना
विशेष योग्यजनों के लिए पहला ट्रेनिंग सेंटर जामडोली जयपुर में खोला जाएगा
सिलिकोसिस के लिए नीति बनाई जाएगी
नई सिलिकोसिस नीति बनाई जाएगी
खान श्रमिकों के कल्याण के लिए कानून लाने का प्रस्ताव
भिक्षाव्रती रोकने के लिए होगा काम, जयपुर को बनाये भिक्षा मुक्ति शहर
प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू होगी
हथलेवे में सरकार 21 हजार की सहायता प्रदान करेगी
अलवर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खुलेगा
मदरसों में स्मार्ट क्लास के लिए 10 करोड़ की योजना
जयपुर में 10 करोड़ की लागत से कैरियर काउंसलिंग सेंटर बनेगा
सागवाड़ा व उदयपुर में दो उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर खुलेंगे
बेणेश्वरधाम में पुल निर्माण के लिए बनेगी डीपीआर
इंदिरा गांधी महिला शक्ति नीति का ऐलान
1000 करोड़ की प्रियदर्शनी इंदिरा निधि की घोषणा
कक्षा 6 से 12 की स्कूली में आत्मरक्षा पाठ्यक्रम अनिवार्य होगा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया
बढ़ा आंगनबड़ी मानदेय: सहायिका को अब 6 हजार से 7500
मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया
राज्य के लिए बनाई जाएगी नवीन शिक्षा नीति
मिनी सहायिका को 4500 से अब 5750
शाला विकास के लिए 1581 करोड़ खर्च होंगे
50 नए प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे
14 हजार से ज्यादा कक्षाएं,प्रयोगशालाएं बनेंगे,नवीनीकरण होगा- 1 हजार 581 करोड़ खर्च
सहायिका को कार्यकर्ता पढ़े
500 सैकंड्री स्कूल हायर सैंकड्री में क्रमोन्नत होंगे
शराब बंदी के लिए प्राण त्याग करने वाले गुरुचरण छाबड़ा की स्मृति में कॉलेज का नाम
सभी वंचित उपखंड मुख्यालयों पर चरणपबद्ध ढंग से कॉलेज खोलेंगे
सूरतगढ़ कॉलेज का नाम गुरुचरण छाबड़ा की स्मृति में रखा जाएगा
शराबबंदी आंदोलन में अनशन के दौरान हुआ था निधन
18 भवनविहिन कॉलेजों के नए भवन बनेंगे
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना शुरू होगी
पिंडवाड़ा,पहाड़ी,बानसूर,डूंगरगढ़,भादरा,रायपुर-पाली भवन विहिन कॉलेज में भवन बनेंगे
एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्धघ करवाया जाएगा
इस साल 25 हजार युवा योजना से लाभान्वित होंगे
सरकार लाएगी बौद्धिक संपदा नीति
25 हजार युवाओं को इस साल लोन दिया जाएगा
75 हजार पदों पर भर्तियां करेंगी सरकार
चिकित्सा विभाग में होंगी 15 हजार भर्तियां
रेवेन्यू में 4486,शिक्षा 21600 पदों में भर्ती
फोरेस्ट में1474 पदों पर भर्ती
उम्मेद स्टेडियम जोधपुर मं शैड निर्माण पर दो करोड़ खर्च करेंगे
ग्रामीण विकास,पंचायतीराज में 5160 पद
यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा
पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए नवीन छात्रवृत्ति योजना
एक उद्यमी, एक खेल योजना लाई जाएगी
खेलों को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़
खिलाडियों को वित्तिय संबल देने के लिए नई योजना
एशियन खेलों की तरह अब राज्य खेल प्रतियोगिता भी
राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेल प्रतियोगिता शुरू होगी
रिटायर्ड खेल प्रशिक्षकों की सेवाएं लेने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
राजस्थान में आईटी और ई-कॉमर्स को और प्रबल मनाया जाएगा
राजस्थान जनआधार योजना लाई जाएगी