बेराेजगाराें काे राजस्थान बजट में बड़ी साैगात मिली है। वित्त मंत्री ने कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती की घाेषणा की हैं।
बेराेजगाराें काे राजस्थान बजट में बड़ी साैगात मिली है। वित्त मंत्री ने कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती की घाेषणा की हैं। इनमें 54000 तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक आदि शामिल है। इसके अलावा आरपीएएसी आैर यूपीएससी में इंटरव्यू देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी राेडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी हजाराें पदाें पर भर्ती की घाेषणा की गर्इ है। इसके अलावा पटवारी के दाे हजार पदाें पर हाेगी भर्ती।
आंगनबाड़ी वर्कर के लिए खुला पिटारा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, ग्राम साथिनों, सहायिकाओं के लिए बजट खुशियों से भरा रहा। बजट में मानदेय कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई। आंगनबाड़ी वर्कर को अब 6000 हजार रुपए, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को 4000 हजार रुपए, सहायिकाओं को 3500, ग्राम साथिनों को 3300 और आशा सहयोगिनियों को 2500 हजार रुपए मिलेंगे। किसानाें के लिए भी कर्जमाफी की घाेषणा की गर्इ है।
प्रमुख घाेषणाएं-
- उद्वमिता व कौशल विकास पाठयक्रम शामिल किया जाएगा, 3 करोड़ खर्च होंगे।
- आदर्श मदरसा योजना शुरू करेंगे।
- सत्रह उपखंड में खुलेंगे नए कॉलेज।
- मिड-डे मिल में विद्यार्थियों को दूध भी, सप्ताह में तीन दिन मिलेगा दूध।
- टीचिंग फैकल्टी की कमी दूर करने के किए सेवानिवृत्त को लगाएगी सरकार।
- राशन डीलर का कमीशन बढ़ा।
- 8 नई आईटीआई खुलेंगी।
- राजकीय आईटीआई को डिजीटल इंडिया से जोड़ते हुए ऑनलाइन करने की घोषणा।
- क्रिकेटर कमलेश नागरकोठी को 25 लाख देने की घोषणा।
- यूथ आइकन स्कीम की घोषण।
- जगतपुर शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए पांच करोड़ की घोषणा।
- एसएमएस इंडोर भवन के लिए 2 करोड़।
- रतनगढ़ चूरू में स्टेडियम बनना प्रस्तावित।
- 36 नगर पालिकाओं में एक-एक अम्बेडकर भवन बनाने की घोषणा।
- एसटी, एससी और ओबीसी को भैरोंसिह शेखावत अन्तर्योदय योजना, 50 हजार का ऋण दिया जाएगा।
- जिनके घरों में विद्युत कनेक्शन नहीं, उन्हें सोलर लैंप देने की घाोषणा।
- जनजाति क्षेत्र में मक्का बीज के 8 लाख मिनिकिट बांटने की घोषणा।
- 10 नवीन आवासीय विघालयों की घोषणा।
- उत्तर मेट्रिक छात्रवृति के तहत 273 करोड़ खर्च होंगे।
इससे पहले 11 बजे जैसे ही विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। तभी विपक्ष ने किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नेतृत्व में विपक्षी विधायकों ने किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया। इससे करीब 10 मिनट तक कार्यवाही बाधित हुई। विधानसभाध्यक्ष कैलाशचन्द्र मेघवाल ने हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों को शांत करवाया। मुख्यमंत्री ने जब किसानों के 50 हजार रुपए तक के कर्जमाफी की घोषणा की तो विपक्ष ने एक बार फिर से हंगामा कर दिया। विपक्ष किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की मांग कर रहा था।
राजस्थान बजट 2018-19 एक नजर में-









































राजस्थान बजट 2018-19 से सम्बंधित सभी आदेश व परिपत्र नीचे दिए गये लिंक्स से डाउनलोड करे-