उपखंड अधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों के साथ अभद्रता - शिक्षक नाराज
14 March, 2018 : राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल एवं बोर्ड परीक्षा केंद्र अधीक्षक शक्ति सिंह ने बुधवार को बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे SDM शेर सिंह लुहाडिया के खिलाफ शिक्षकों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है I बताया की बुधवार को 10:15 बजे SDM परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे तो उपस्थिति रजिस्टर में उन 25 शिक्षकों के नाम के आगे प्रश्न चिन्ह लगा दिए, जिन्हें परीक्षा के बाद उपस्थित होना था I इस बारे में SDM को अवगत कराया गया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए कहा की उन्हें समझाने की जरूरत नही है, टर्मिनेट करा दूंगा I यही नही अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक एवं अन्य शिक्षकों से भी सही ढंग से पेश नही आये I SDM की कार्यशैली से नाराज हुए राजकीय सीनियर स्कूल के सभी शिक्षकों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया I SDM की ओर से अभद्रता करने की शिकायत केंद्र अधीक्षक शक्ति सिंह की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजकर की गयी है I प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में केंद्र अधीक्षक शक्ति सिंह के आलावा सतीश प्रकाश, विनोद सोलंकी, पुरुषोतम शर्मा, राजिव सहारिया, संतोष लाल, नरेश जैन, रिद्धिचंद जैन, घनश्याम शर्मा, रमेश चंद, अमर सिंह आदि शामिल रहे I
प्रशासन की ओर से शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलने की बजाय अभद्रता मिलना एक चिंता का विषय है I यह शिक्षकों की गरिमा पर कुठाराघात है I इस तरह के मामले में सभी शिक्षकों को एक साथ होकर इस तानाशाह प्रशासन के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए I शिक्षा अधिकारीयों को भी इस विषय को गंभीरता से लेकर SDM या SDM जैसे तानाशाह प्रशासन को करारा जवाब देना चाहिए I
उपखंड अधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों के साथ अभद्रता - शिक्षक नाराज
उपखंड अधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों के साथ अभद्रता - शिक्षक नाराज
- Attachments
-
- ADM-Bad-Behaviour-With-Teachers-14032018.pdf
- (1.02 MiB) Downloaded 550 times